Connect with us

News

Jagdalpur- 3-Day Memory Management Shivir- ​मेमोरी मैनेजमेंट पर आधारित तीन दिवसीय शिविर

Published

on

मेमोरी मैनेजमेंट पर आधारित तीन दिवसीय षिविर का उद्घाटन समारोह

जगदलपुर, 09 जनवरी 2018 – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय वृंदावन कालोनी, जगदलपुर की ओर से आयुष महावर भवन में ‘‘मेमोरी मैनेजमेंट पर आधारित ‘‘ खुशियों का बिग बाजार तीन दिवसीय शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
तीन दिवसीय षिविर (09 जनवरी से 11 जनवरी) के शुभारम्भ के अवसर पर अयोजक संस्था की संचालिका ब्र0कु0 मंजूषा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ‘‘मेमोरी मैनेजमेंट पर आधारित तीन दिवसीय शिविर ‘‘  खुशियों का बिग बाजार माउंट आबू (राज.) से पधारे बी0के0 शक्तिराज सिंह इंटरनेशनल माइंड व मेमोरी ट्रेनर के द्वारा करवाया जायेगा। आगे उन्होंने कहा कि बी0के0 शक्तिराज सिंह विश्व के एक मात्र ऐसे ट्रेनर हैं जिन्होंने दो लाख से भी ज्यादा लोगों को 31 वर्ष की आयु में माइंड एवं मेमोरी मैनेजमेंट की आध्यात्मिकता के आधार पर निःशुल्क प्रशिक्षण दी है। उन्होंने सरकारी एवं निजी कम्पनियों में एक हजार से भी ज्यादा सेमिनार करवाये हैं, कई चैनलों में उनके प्रोग्राम प्रसारित होते रहते हैं । उन्होनें आगे कहा कि आज अधिकांश बीमारियों का कारण मानसिक तनाव है। मार्डन टेक्नाॅलाजी के युग में स्पर्धा, विपरित परिस्थितियों, तनाव, चिन्ता आदि अनेक समस्या का समाधान करने के लिए मनोबल (माइंड पावर) की महती आवश्यकता है। आगे कहा कि हमारे अंदर अनंत शक्तियाॅ हैं, आवश्यकता है उन शक्तियों को पहचानने की। इन्ही शक्तियों के आधार पर हम उन्नति के शिखर पर पहुॅच सकते हैं।
शिविर के प्रथम दिन इंटरनेशनल माइंड व मेमोरी ट्रेनर बी0के0 शक्तिराज सिंह ने कहा कि तालियाॅ बजाने और मुस्कुराते रहने से अनेक बीमारी एवं हार्टअटैक नहीं आता है। उन्होंने कहा कि आजकल हम मीठा बोलते और कड़वा सोचते हैं हमें हमेशा मीठा बोलना और अच्छा सोचना चाहिए। मुस्कुराने से पाजिटिव एनर्जी मिलती है, चिन्ता, तनाव को अपने जीवन से अलविदा करें। हमें कोई भी बात पकड़कर नहीं रखनी चाहिए।
उन्होंने शिविर के दूसरे दिन कहा कि जिन्दगी में पहले खुशियाॅ चुने बाद में पसंद की चीजे। हमें अपने वर्तमान जीवन में खुश रहना चाहिए। मोबाईल, कार, घर इत्यादि केवल हमारी इच्छाओं को पूरी कर सकते हैं, हमें आराम दे सकते हैं किन्तु खुशी नहीं दे सकते हैं। जिस व्यक्ति के पास खुशी रहेगी वही दूसरों को खुशी दे सकता है। भारत में हरित क्रांति, श्वेत क्रांति हुई लेकिन अब आध्यात्म क्रांति की जरूरत है।
उन्होंने शिविर के तीसरे दिन समापन अवसर पर कहा कि रिसर्च में यह बातें सामने आई है कि गुस्सा करने वाले कैंसर, ईष्र्या करने वाले को अल्सर की समस्या हो सकती है इसलिए क्रोध या ईष्या नहीं करना चाहिए। सदा सत्कर्म करें, सत्कर्म से पूण्य की झोली भरती है, दुष्कर्म से पाप की झोली भरती है। उन्होंने आध्यात्म ध्यान के माध्यम से लोगों को सत्कर्म एवं दूसरों के प्रति सेवाभाव जागृत करने के विषय में ध्यान लगाना सिखाया।
उक्त त्रिदिवसीय शिविर में ब्रह्माकुमारी बहनें, दीप प्रज्जवलन में आमंत्रित अतिथि प्रो0 शैलेन्द्र सिंह कुलपति बस्तर विश्वविद्यालय, विद्याशरण तिवारी पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष, संतोष जैन पूर्व अध्यक्ष बस्तर चेंबर आॅफ कामर्स, डाॅ0 विजयगिरी गोस्वामी जिला आयुर्वेद अधिकारी, डाॅ0 मनोज पानीग्राही प्रदेश संयोजक पातंजलि योग समिति एवं सुधीर शर्मा भाजपा महामंत्री जिला बस्तर एवं जगदलपुर के गणमान्य नागरिकों ने हजारों की संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ लिया ।

 

Brahma Kumaris Jagdalpur

किसान सम्मेलन” कार्यक्रम जगदलपुर- Kisan Sammelan

Published

on

By

‘‘किसान सम्मेलन’’ कार्यक्रम

जगदलपुर-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय जगदलपुर के तत्वावधान में दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी सभागार (टाउन हॉल) जगदलपुर में ‘‘भारतीय कृषि दर्षन एवं सम्पूर्ण ग्राम विकास’’ विषय पर आधारित ‘‘किसान सम्मेलन’’ कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदरणीय राजयोगी बी.के. राजू भाई जी ने कहा भारत देश ग्रामों का देश है। लगभग 6.50 लाख लाख से भी अधिक गांव इस भारत माता की गोद में पल रहे हैं। उसके मुख्य व्यावसाय खेती है। उत्तम खेती, मध्यम व्यापार और नौकरी को तीसरे स्थान पर कनिष्ठ माना गया है। आज हम इसके विपरित पहुॅच गये हैं। नौकरी का सबसे पहला स्थान हो गया है, व्यापार अपनी जगह पर है, लेकिन के व्यावसाय से लोग गुम होते जा रहे है। कृषि एक ऐसा सुन्दर व्यावसाय है, जो धरती मां को एक बीज देने पर उससे हमें हजार बीज मिलते हैं। इतना सच्चा सौदा कहीं हो ही नहीं सकता। ऐसा कोई फैक्ट्री नहीं जहॉ एक चीज डाली जाए और उसकी 10 चीज बन कर निकले।

भारत की प्राचीन संस्कृति सनातन संस्कृति भी कृषि पर आधारित रहती है। मानव सृष्टि के प्रारंभ से सतयुग,त्रेतायुग, द्वापर युग और कलियुग चारों युगों में जीवन निर्वाह के लिए किसनों ने ही फल,फूल, सब्जी, दूध, अन्न, जल आदि उपलब्ध कराया। प्राचीन संस्कृति कृषि संस्कृति रही है, इसी संस्कृति के आधार पर भारत में हर त्यौहार मनाये जाते है। वर्तमान समय जलवायु में परिवर्तन हो रहा है। कहीं अतिवृष्टि, कहीं अनावृष्टि से फसलें नष्ट हो जाती है। आज कृषि के अनेक संसाधन कृषि यंत्र आई जिससे किसानों को कम मेहनत में अच्छी फसल उगाने का चांस मिल गया।

महापौर, जगदलपुर माननीय भ्राता संजय पाण्डे जी ने कहा वास्तव में शाश्वत यौगिक खेती हमारे क्षेत्र में एक चेतना का आरंभ है। सम्पूर्ण भारत दर्षन विकास यह भारत के लिए पुनत्थान का सूत्र है। भारत की आत्मा गांव में बसती है। जब कृषक स्वावलंबी और आत्मनिर्भर होता है तो वह देश भी सषक्त होता है। किसान भाई अन्नदाता ही नहीं है, वह सिर्फ अन्न ही नहीं उपजाता, बल्कि गांव के विकास में, गांव के स्वावलंबन के क्षेत्र में एक बड़ा माध्यम बन गये हैं। जब गांव सषक्त होगा तो हमारा देष भी सषक्त होगा। भारत की जो मिट्टी है वह केवल अन्न ही नहीं उपजाती बल्कि संस्कार भी उपजाती है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशिका इंदौर जोन, आदरणीय राजयोगिनी बी.के. हेमा दीदी जी ने कहा वर्तमान समय देश को सषक्ति यौगिक खेती की आवष्यकता है। कई किसान रासायनिक खाद का प्रयोग करके सब्जियॉ उगाते और बेचते हैं। थोड़े से क्षेत्र में वह अपने लिए फल, सब्जी, और आनाज उगाते हैं, जो खुद के खाने के लिए रखते हैं। हमारी भावनाएॅ कितनी कुत्षित हो चुकी है, हम अपना स्वास्थ्य सोच रहे हैं। मैं अच्छा रहूॅ, मेरा परिवार कोई बीमारी के वष न हो। जबकि हम समझ रहे हैं इन चीजों से दूसरों को जहर दे रहे हैं, इनमें बीमारी है, जो खायेगा उसे बीमारी होगी, तो ऐसी चीजें हम पैदा ही क्यों कर रहे हैं। क्या यह अच्छा काम है। हमें फिर से भारत की खेती को उन्नत बनाना है तो पहले हमंे अपने मन को श्रेष्ठ बनाना होगा। उसके लिए हमें अपने मन की बुरी भावनाओं को खत्म करना होगा।

राजयोगी बी.के. सुमन्त भाई जी, मुख्यालय संयोजक कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग, माननीय भ्राता एम.एस. धु्रव जी, संयुक्त संचालक कृषि विभाग, बी.के. सरिता दीदी, संचालिका धमतरी सेवा केन्द्र, ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त कर कार्यक्रम में आए किसान भाईयों को लाभान्वित किया।

संचालिका बस्तर संभाग बी.के. मंजूषा दीदी ने कार्यक्रम उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत भाषण किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी किसान भाईयों को बधाई और शुभकामनाएं दी। बी.के. रामा दीदी जी ने मंच का संचालन किया। स्थानीय लोक नृत्य की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया

Continue Reading

Brahma Kumaris Jagdalpur

Rajyoga Shivir

Published

on

संसार का हर मनुष्य सुख–शांति की तलाश में रोज मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरूद्वारे में गुहार लगा रहा है। पूजा, पाठ, आरती, व्रत, उपवास, तीर्थ आदि धक्के खा खाकर इंसान थक गया है लेकिन सुख शांति आज भी कोसों दूर है.. बल्कि दुख, अशांति बढ़ती जा रही है, इसका एकमात्र कारण है देह अभिमान में वृद्धि होना और इन सब समस्याओं का एकमात्र निवारण और सुख, शान्ति का एकमात्र रास्ता स्व आत्मा का ज्ञान और परमात्मा की सही पहचान । इसी सत्य ईश्वरीय ज्ञान से और ईश्वर प्रदत्त राजयोग मेडिटेशन से सच्ची सुख, शान्ति का खजाना सहज ही मिल जाता है और सारा जीवन तनाव मुक्त होकर खुशहाल हो जाता है।”

जिसमें प्रात: 10 से 12 एवं संध्या 5 से8 बजे तक राजयोग मेडिटेशन का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा

Continue Reading

Brahma Kumaris Jagdalpur